England Team Announced squad for three-match ODI series, injured Archer dropped | Oneindia Sports

2021-03-22 17

An injured Jofra Archer was on Sunday omitted from a 14-member England squad for the three-match ODI series against India starting in Pune on Tuesday.England captain Eoin Morgan on Saturday had revealed that Archer was likely to pull out of the ODI series and the ensuing IPL as the star pacer's elbow injury has worsened.

टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड टीम की सारी निगाहें अब वनडे सीरीज पर है, टेस्ट सीरीज में जहां टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा वहीं, टी20 सीरीज में मेहमानों को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा, अब सीरीज अपने आखिरी दौर में है, 23 मार्च से शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है, इंग्लिश टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, लेकिन टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

#EnglandTeam #ODITeam #JofraArcher